BRABU UG Spot Admission 2024-28 Online Form | BRABU Spot Admission 2024 Apply Link
BRABU UG Spot Admission 2024-28 Online Form | BRABU Spot Admission 2024 Apply Link
Table of Contents
BRABU भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में SEASON 2024/28 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खाबड़ आई है दरअसल BRABU SEASON 2024/28 में एडमिशन की तीन मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया जिन छात्रों का तीसरे मेरिट लिस्ट में नाम आया है वे अपना एडमिशन दिए गए कॉलेज में जाकर करवा सकते है आखिरी तारीख 09/07/2024 तक दी गई है जिसके अंदर आप एडमिशन करवा सकते थे
आपकी जानकारी के लिए बता दे की BRABU Spot Admission 2024-28 स्पॉट एडमिशन के अंतर्गत आखिरी तिथि 9 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 24 जुलाई 2024 तक कर दिया गया है |
3rd’ मेरिट लिस्ट में भी जिनका नाम नही आया उनका एडिशन कैसे होगा ?
जिन छात्र को इंतजार था की तीसरे मेरिट लिस्ट में उनका नाम aa जायेगा उसके बाद भी नाम नही आया तो आप टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है आप सभी का भी एडमिशन होगा उसके लिए BRABU ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमे 4th merit list जारी करने की बात कही गई है। दरअसल काफी ऑनर्स की सीटे फुल हो चुकी है अब बचे सीट पर एडमिशन होगी । उनको अब एडिशन के लिए निम्न प्रोसेस को अपनाना होगा
- सबसे पहले आपको UG umis एडमिशन के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने नीचे दिया है
- लिंक खुलने के बाद आपको अपने APPLICATION ID और PASSWORD से LOG IN करना होगा
- log in करने के बाद आप अपने सब्जेक्ट को चेंज करना होगा किन किन सब्जेक्ट में सीट बची है उनकी जानकारी नीचे दिया गया है
- Subject change‘ करने के बाद आपको कॉलेज का नाम कम से कम 10 डालना होगा जो की आप अपने आसपास के कॉलेज का नाम डाल सकते है
- इतना कर लेने के बाद आपको फॉर्म को SUBMIT कर देना है और चौथे मेरिट लिस्ट या SPOT ADMISSION की तारीख का इंतजार करना होगा।
किन किन HONORS विषय में अभी सीट बची है!
यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया है की जंतु विज्ञान, इतिहास, हिंदी, भौतिकी, कॉमर्स जैसे विषय में सीट फूल हो चुकी है और इन सब्जेक्ट में अब एडमिशन लेने वाले छात्र अब एडमिशन नहीं ले सकते है। तीसरे मेरिट लिस्ट की अंतिम एडमिशन 09/07/2024 शनिवार तक हुआ जिसमे करीब 10 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया है । तीसरे मेरिट लिस्ट में कुल 28,000 छात्रों का नाम दिया गया था।
अभी केमेस्ट्री, फिलौसिपी, मैथिली, उर्दू , बॉटनी, इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट में करीब 25,000+ से ज्यादा शेयर खाली है जिनमे 4th मेरिट लिस्ट या SPOT ADMISSION से एडमिशन लिया जाएगा।
- इस बार अभी तक करीब 1 लाख से ज्यादा छात्रों का हो चुका है एडमिशन
- स्नातक 2024/28 के तीसरे मेरिट लिस्ट का नामांकन शनिवार को खत्म हुआ
- 28,000 छात्रों का नाम दिया था तीसरे मेरिट लिस्ट में।
- 09 से 16 जुलाई तक कर सकेंगे कॉलेज और सब्जेक्ट चेंज दोबारा नहीं मिलेगा edit का
- ऑप्शन।
- 4th Merit list या स्पॉट एडमिशन 25 के बाद होने की संभावना है
Important Link for BRABU UG Spot Admission 2024-28
Subject and college Edit official link | Brabu.net ( click here) |
WhatsApp पे हमसे जुड़े | Click Here |
किसी समस्या पूछने के लिए हमसे संपर्क करे | |
Brabu ke official site पर जाए | Brabu.net |
हमारे ऑफिशियल साइट पर जाए | www.learnsab.com |