Mukhyamantri Udyami Yojana Final Selection List 2024
मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्क्रुटनी के उपरांत अंतिम रूप से चयनित आवेदकों की सूची जारी कर दिया है, इस सूची में जिसका नाम रहेगा उसी को पेमेंट दिया जायेगा |
Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 में नाम आया लेकिन final List में नाम नहीं आया वो क्या करे?
आपके जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत जिसका नाम प्रथम लिस्ट आया, लेकिन final लिस्ट में नाम नहीं आया उसे एक अवसर दिया दिया गया है|
आपको बता दे की final List में नाम नहीं आने का कारण आपके द्वारा जो दस्तावेज अपलोड किया गया था, उसमे किसी प्रकार का गलती की वजह से हुआ है, इसलिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत औपबंधिक रूप से चयनित आवेदनों की स्क्रुटनी के उपरांत ड्राफ्ट में रखे गये आवेदकों को वांछित कागजात उद्यमी पोर्टल पर अपलोड करने हेतु दिनांक 10-09-2024 से 20-09-2024 तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है
जो आवेदक उक्त तिथि तक वांछित दस्तावेज अपलोड नहीं करते है, उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी।
चयनित आवेदनों की स्क्रुटनी के उपरांत ड्राफ्ट लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
Prince Kumar (प्रिंस कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और learnsab.com के मालिक हैं। 3 सालों के अनुभव के साथ,प्रिंस ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।