Learnsab-Latest Update, Fast Job, Result, Admit card

Welcome to Learnsab.com

Bihar Fasal Bima Yojana 2024 | बिहार फसल बीमा योजना क्या है ?

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 खरीफ ऑनलाइन आवेदन

Bihar Fasal Bima Yojana 2024: प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा पड़ना आदि के कारण फसल की बर्बादी हो जाती है, बिहार सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिया जाता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप किसान है, या आपके घर या परिवार में कोई किसान है, हम आपके लिए एक योजना लेकर आए है, जिसका नाम है राज्य फसल सहायता योजना |

इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो उससे पहले आपको ये जानना होगा की, राज्य फसल सहायता योजना क्या है? राज्य फसल सहायता योजना कब शुरू हुआ और इसका लाभ कौन कौन ले सकता है? इत्यादि जानकारी जानने के लिए आर्टिकेल को अंत तक और ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

राज्य फसल सहायता योजना

www.learnsab.com

नमस्कार दोस्तों मैं प्रिंस इस नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत करता हुँ, इस नए आर्टिकल के नए ब्लॉग पोस्ट में हम Bihar Fasal Bima Yojana 2024 और इससे जुड़े सवालों के बारे में पूरे विस्तार से बात कर रहे है ||

Bihar Fasal Bima Yojana (बिहार फसल बीमा योजना क्या है)

बिहार फसल बीमा योजना के अन्तर्गरत बिहार राज्य में खेती करने वाले किसान का यदि किसी प्रकार के प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा पड़ना आदि के कारण फसल की बर्बादी हो जाती है, तो बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य के सभी जिलों के किसान को इस योजना के तहत मुआवजा यानि आर्थिक सहायता दिया जाता है |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Payment (फसल बीमा से कितना पैसा मिलता है )

आपके जानकारी के लिए बता दे की बिहार राज्य फसल बीमा योजना के अनुसार किसानों को 20% फसल क्षति होने पर 7500 रुपया प्रति हेक्‍टेयर  और 20% से अधिक फसल क्षति होने पर 10000 रुपया प्रति हेक्‍टेयर राशि का आर्थिक सहायता दिया जाता है,

साथ ही इस योजना के अनुसार खरीफ और रबी एवं सब्जी फसल के क्षति होने पर बिहार सरकार की तरफ से राशि का आर्थिक सहायता दिया जाता है,

इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार राज्य के सभी रैयत और गैर रैयत किसान आवेदन कर सकते है |

Bihar Fasal Bima Yojana 2024: Overview

Name of the ArticleBihar Fasal Bima Yojana 2024 | बिहार फसल बीमा योजना क्या है ?
Type of ArticleSarkari Yojana (Blogs)
आयोजक बिहार सरकार
विभाग का नाम सहकारिता विभाग (बिहार सरकार)
योजना का नाम बिहार फसल सहायता योजना
योजना का वर्ष 2024
कौन कौन आवेदन कर सकता है?बिहार राज्य के सभी रैयत और गैर रैयत किसान
आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन (Online )
आवेदन की अंतिम तिथि 31 October 2024
ऑफिसियल वेबसाईट state.bihar.gov.in/cooperative

संपर्क सूत्र 18001800110

राज्य फसल सहायता योजना कब शुरू हुआ और इसका लाभ कौन कौन ले सकता है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आरंभ 13 जनवरी 2016 को हुई थी, जिसकी मदद से सभी राज्य के सभी किसान बंधु के फसल क्षति होने पर राशि दिया जाता था,लेकिन जब बिहार राज्य के सरकार ने देखा की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ बिहार राज्य के किसान नहीं ले पा रहे है, तब जा कर बिहार सरकार ने खुद एक योजना का शुरुआत किया, जिसके लिए बिहार सरकार ने 6 जून 2018 को ” राज्य फसल सहायता योजना के नाम से एक योजना का आरंभ किया |

Bihar Fasal Bima Yojana 2024
Bihar Fasal Bima Yojana 2024

राज्य फसल सहायता योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

  • राज्य फसल सहायता योजना का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के निवासी ही ले सकते है, और वो भी केवल किसान बंधु ही ले सकते है |
  • इस योजना का लाभ  रैयत (ऐसे सभी किसान जो अपनी भूमि पर स्वयं खेती करते है) और गैर- रैयत (ऐसे सभी किसान जो दूसरों के भूमि पर खेती करते है) दोनों प्रकार के किसान लाभ ले सकते है |
  • इस योजना के अनुसार एक से अधिक फसलों का बीमा करवा सकते है
  • Bihar Fasal Bima Yojana 2024 के अनुसार किसान अधिकतम दो हेक्टेयर भूमि तक का ही बीमा करवा सकता है।

Important Document for Bihar Fasal Bima Yojana 2024 (आवेदन के लिए दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जमीन संबंधित कजगात
  • फसल के नुकसान का विवरण
  • इत्यादि

Bihar Fasal Bima Yojana 2024 Online Apply

खरीफ फसल 2024 हेतु निम्न में से किसी भी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

  • Bihar Fasal Bima Yojanaऑनलाइन करने के लिए आपको आवेदन सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल state.bihar.gov.in/cooperative के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
    • या दूसरा माध्यम मोबाइल पोर्टल ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
  • कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से (टोल फ्री न० – 18001800110)
  • प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी/ कार्यपालक सहायक के सहयोग से।
  • आवेदन बिलकुल नि:शुल्‍क होगा।
  • अधिक जानकारी के लिए https://state.bihar.gov.in/cooperative अथवा कॉल सेंटर (सुगम) टोल फ्री नम्‍बर 18001800110 पर संपर्क कर सकते हैं।

Important Link for Bihar Fasal Bima Yojana 2024

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Apply LInkBihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Apply Link
New Farmer Registration Click for New Farmer Registration
Download Official NotificationDownload Notice
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Official Website Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Official Website Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Prince Kumar (प्रिंस कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और learnsab.com के मालिक हैं। 3 सालों के अनुभव के साथ,प्रिंस ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।

Leave a Comment