Learnsab

learnsab logo

Bihar Board JEE And NEET Free Coaching Yojana 2024:जाने पूरी जानकारी क्यों सरकार दे रही है फ्री मे जेईई और नीट की फ्री कोचिंग के साथ फ्री मे रहना व खाना

Bihar Board JEE and Neet Free Coaching Yojana 2024:क्या आप जानते है बिहार विद्यालय समिति ने हाल ही में एक योजना या स्कीम ले के आई है जिसका नाम है (SUPER 50) योजना जिसकी मदद से बिहार के 12th के सभी छात्र- छात्रा को ,जो 2024 के परीक्षा में पास किए है उन सभी को काफी लाभ मिलने वाला है |

जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा बिहार बोर्ड (bseb) के अंतरगर्त पढ़ने वाले 12th पास सभी छात्र- छात्रा को इस योजना का लाभ मिल सकता है |

लेकिन इसके लिए हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा जिसमे हम आपको बताएंगे की कैसे आप इस योजना लाभ ले पाएंगे , और इसमे लगने वाले सभी दस्तावेज एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने के सही तरीके के बारे मे भी जानेंगे |

Super 50 योजना क्या है ?

  • दोस्तों बिहार विद्यालय समिति ने सुपर 50 योजना जारी किया है
  • इस योजना को राज्य के 9 प्रमंडलों में गैर आवासीय शिक्षण (Non-Residential Teaching) हेतु जारी किया गया है |
  • इस योजना का मकसद है केवल और केवल बिहार राज्य के सभी छात्र और छात्रों को जई(jee) और नीट Neet) की तैयारी के लिए फ्री शिक्षा प्रदान करना |
  • जिससे आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को अपने उज्जवल भविष्य शुरुआत कर सके |
  • और इंजीनियरिंग (Jee) और मेडिकल(Neet) की तैयारी करने मे कोई भी दिक्कत ना हो |
  • जिसमे आपको फ्री कोचिंग के साथ -साथ फ्री ट्रेनींग भी दिया जाएगा

Bihar Board JEE And NEET Free Coaching Yojana 2024 Summary

Article Name Bihar Board Jee And Neet Free Coaching Yojana 2024
Type Of Article Scheme Name
Scheme Course Name इंजीनियरिंग (Jee) और मेडिकल(Neet) के लिए फ्री कोचिंग योजना
आयोजित संस्था का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Starting Date of Application 10 May 2024
Last Date of Application 18 May 2024
Course Duration 2 year Course
Mode Of Application Online
Official Websitecoaching.biharboardonline.com

Benefits of Bihar Board Jee And Neet Free Coaching Yojana 2024

जई(jee) और नीट Neet) फ्री कोचिंग योजना की प्रमुख विषेताये कुछ इस प्रकार है :-

  • कोटा ,हैदराबाद, दिल्ली ,कोलकाता इत्यादि कोचिंग के संस्थानो मे पूर्व मे पढ़ाने वाले अनुभवी शिक्षक और अच्छे गाइडन्स से पढ़ने का मोका मिलेगा |
  • आईआईटी जई (iit jee) और नीट(neet) के तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सामग्री बिल्कुल फ्री मे उपलब्ध कराया जाएगा |
  • साथ ही साथ विद्यार्थी को प्रत्येक महिना 1000/- रुपया छात्रवृति मे दिया जाएगा |
  • और इतना ही नहीं सभी विद्यार्थी को 2 वर्षों तक प्रति माह 1000/- रुपया छात्रवृति मे दिया जाएगा |
  • जो 2 साल मे कुल 24000 रुपये की छात्रवृति दी जाएगी |
  • सभी कक्षा मे डिजिटल बोर्ड की माध्यम से पढ़ाया जाएगा |
  • सभी कमजोर स्टूडेंट्स के लिए अलग से क्लाससेस की सुविधा दी जाएगी |

Eligibility Criteria for Bihar Board JEE And NEET Free Coaching Yojana 2024

  • वैसे स्टूडेंट्स जो 2024 के (bseb) वार्षिक परीक्षा मे पास हुए है |
  • जो स्टूडेंट्स 11वी की कक्षा मे पढ़ रहे है और 2025 के वार्षिक परीक्षा मे सम्मिलित होंगे
  • और वैसे छात्र -छात्रा इस योजना के योग्य है जो वर्ष 2024 – 2026 के JEE और Neet के परीक्षा मे सम्मिलित होने वे सभी इस योजना के योग्य है |

JEE/NEET फ्री कोचिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • अन्य जरूरी दस्तावेज
  • सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा

How to apply Online for Bihar Board Free Coaching Yojana 2024 ?

बिहार परीक्षा सिमिति के तहत निः शुल्क(फ्री ) कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए इस प्रकार आवेदन करे:-

  • Step 1 :- सबसे पहले ध्यान पूर्वक उपर दिए गए सभी निर्देशो को ठीक तरीके से पढे |
  • Step 2:- उसके बाद सभी दस्तावेज को अपने पास रखे |
  • Step 3 :- आब आपको टेबल मे पड़े अप्लाइ लिंक पर क्लिक करे
  • Step 4 :– लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको (BSEB) के होम पेज पर भेज दिया जाएगा
  • Step 5:- अब आपके सामने Residential Coaching For Neet/ Jee Student Registartion पर क्लिक करे
  • Step 6 :-अब आपको दिए गए सभी नियम एवं सर्थ को सही तरीके से पढे
  • Step 6:-अब अपना रोल नंबर और रोल कोड एवं अपना यूनीक आइडी डालकर अपना योग्यता चेक करे
  • Step 7:-योग्यता चेक करने के बाद अपना यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त करे
  • Step 8 :यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद फिर से लॉगिन करे
  • Step 9:लॉगिन करने के बाद फॉर्म फिल करे
  • Step 10 :उसके बाद 100 रुपया का भुगतान (Payments) करे (यदि कहा जाए तो)
  • Step 11 :उसके बाद स्लिप डाउनलोड कर ले |
Join Whatsapp Group Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join Learnsab Telegram Channel Click Here
Join Learnsab Whatsapp Channel Click Here
Official Notification Click Here

जानिए JEE And NEET Free Coaching योजना के अनुभवी शिक्षक के नाम

Conclusion

तो दोस्तों आपने पढ़ा की इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने सिर्फ Bihar Board JEE And NEET Free Coaching Yojana 2024 के बारे पूरा विस्तार से बताया , साथ मे हम ने ये भी जाना की इसमे क्या दस्तावेज लगेगा और फॉर्म भरने के तरीके को भी जाना और इतना ही नहीं हम ने आपको ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान किया |

JEE And NEET Free Coaching योजना कोर्स का समय कितना रहेगा

JEE And NEET Free Coaching योजना कोर्स का समय 2 वर्ष का रहेगा

JEE And NEET Free Coaching योजना का अंतिम तीथी क्या है

JEE And NEET Free Coaching योजना का अंतिम तीथी 18 May 2024 तक रहने वाला है

CyberPrince is a dedicated professional at Learnsab.com, specializing in providing valuable information on government job opportunities.

Leave a Comment

Discover more from Learnsab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading