Learnsab

learnsab logo

Bihar Board 11th Admission Merit List 2024 (Release Date)Bihar board 11th 1st merit list 2024 kab aayega:बिहार बोर्ड 11वीं प्रथम मेरिट सूची 2024 आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर देखें

BIHAR BOARD INTER 2024 -26 की पहली मेरिट लिस्ट की सबको बेशब्री से इंतजार है इसी बीच आप सभी इंटर के छात्रों के लिए मेरिट लिस्ट से जुड़ी एक खुशखबरी आई है । इस पोस्ट के माध्यम से आप सिर्फ मेरिट लिस्ट ही नही उसके साथ साथ ADMISSION PROCESS, REQUIRED DOCUMENTS, PAYMENT सभी की जानकारी एक साथ पढ़ पाएंगे

Short keys Table Of Content पर जो टॉपिक आपको पढ़ना हो उस पर क्लिक करके पढ़ सकते है

Bihar Board 11th Admission Merit List 2024 Overview

Name Of Board BIHAR SCHOOL EXAMINATION
BOARD PATNA ( BSEB)
ClassINTER ( 11th ) I.com/ I.sc/ I.a
Season2024- 26
Admission start date26 अप्रैल 2024
1st Merit List date11 June 2024 (Expected)
Merit List Download Through Online
Admission ByOffline
Last date for Edit or Correction 11 June 2024
FeeAnnounced Soon
Official sitewww.ofssbihar.org

Bihar board 11th Subject/School change or Correction last date extended

जो भी स्टूडेंट 2024-26 सेशन में 11 वी के लिए अप्लाई किया था वो सभी 08.06.2024 से 11.06.2024 तक अपना स्ट्रीम (संकाय) और कॉलेज के नाम को लॉगिन करके बदल सकते है , Bihar Board 11th Admission Merit List 2024 का मेरिट लिस्ट 11.06.2024 के बाद जारी होगा | ये सभी के लिए एक आखिरी मौका होगा जिसके बाद दोबारा सही करने का मौका बोर्ड द्वारा शायद नही दिया जाएगा।

स्ट्रीम (संकाय) और कॉलेज का
नाम बदलने के लिए
यहां क्लिक करे

Bihar Board 11th Admission Merit List 2024 Admission Required Documents : इंटर में एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स क्या क्या लगेंगे

Bihar Board 11th Admission Merit List 2024 के लिए आप सभी छात्रों को निम्न जरूरी कागजात की जरूरत पड़ेगी । आप सभी इन सभी कागजात को अपने साथ रख ले कोई कागजात कमी हो तो उसे पढ़ कर पूरा कर ले

  • 10th का ओरिजनल मार्कशीट/Download marksheet
  • 10th registration स्लिप
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र ( उतना आवश्यक नही)
  • आवासीय
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • Email अपना खुद का
  • 10th एडमिट कार्ड

इन सभी कागजात आपके पास जरूर होने चाहिए अगर आपको इन सब में से किसी भी कागजात में कमी है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लीजिए।

Merit list डाउनलोड कैसे करे? OFSS Bihar Board 11th 1st Merit List 2024 School Name कैसे देखें ?

मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है

  1. सबसे पहले आप OFSS के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा पहले सभी स्टेप्स ध्यान से समझ ले फिर सभी का ऑफिशियल लिंक आपको नीचे मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके आप आसानी से सब डाउनलोड कर सकते है।
  2. Link पर क्लिक करने के बाद BARCODE NO डालने का ऑप्शन आएगा बारकोड कुछ इस प्रकार लिखा होगा आगे फॉर्म पे (24J88812438)
  3. BARCODE डालने के बाद नीचे MOBILE NO का ऑप्शन आएगा जिसमे वही नंबर डालना है जो रजिस्ट्रेशन के समय दिए थे ओ आपके फॉर्म में भी दिख रहा होगा
  4. ये दोनो डालने के बाद एक कैपचा दिखेगा जिसे भर के PRINT वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  5. प्रिंट पर क्लिक करके आप इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर के प्रिंट निकलवा सकते है
  6. नीचे इमेज के माध्यम से समझाया गया है देखे
ऑफिशियल वेबसाइटwww.ofssbihar.org
Merit list Download Direct Link (1st merit list 2024)Click Here
नीचे दिए इमेज से समझे 👇👇👇

OFSS Bihar Board 11th Admission Merit List 2024 School Admission कब शुरू होगा?

BIHAR BOARD इंटर का एडमिशन मेरिट लिस्ट आने के दो दिनों बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी जिसके लिए एक सीमित समय दिया जाएगा। इस सीमित समय के अंदर MERIT LIST में नाम आए छात्र को दिए गए कॉलेज में जाकर REQUIRED DOCUMENTS के साथ जाकर एडमिशन करवाना होगा । जरूरी कागजात के बारे में हमने आपको पहले बताया है

Admission की प्रक्रिया। इंटर में Admission कैसे होगा

आपको बता दे कि मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको उस लिस्ट में कॉलेज का नाम दिया गया होगा । आपको जिस कॉलेज का नाम दिया गया है उसी कॉलेज में दिए गए डेट के भीतर सभी कागजात लेकर उस कॉलेज/ हाई स्कूल में जाना होगा । जहां पर आपका एडमिशन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगा किसी किसी कॉलेज में ये प्रक्रिया ऑनलाइन भी होती है जहां आपको उस कॉलेज के साइट पर जाकर अप्लाई करना होता है फिर पेमेंट करके pdf का प्रिंट और जरूरी कागजात के प्रिंट के साथ कॉलेज में जाकर सभी को जमा करना होता है। जिसके बाद आपको नामांकन उस हाई स्कूल/ कॉलेज में हो जायेगी।

इंटर सत्र 2024-26 के 11 वी वर्ग में नामांकन के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश। Bihar board 11th Admission 2024-26

अब हम इस टॉपिक में आप सभी को इंटर में एडमिशन के कुछ दिशा निर्देश बताने वाले है जो की आपको काम आयेगी। सत्र 2024-26 के तहत वर्ग इंटर में एडमिशन के लिए अनिवार्य आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है जो की इस प्रकार है

  • बिहार राज्य के सरकारी विद्यालय से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा अर्थात 10 वी वर्ग का पास होना अनिवार्य है।
  • नए नियम के अनुसार वर्ग इंटर में छात्रों का एडमिशन इस हाई स्कूल में होगा जहां से उन्होंने दसवीं का वर्ग पास किया है जैसे अगर कोई छात्र किसी कॉलेज से 10th पास किया है और उनके स्कूल में 11th का पढ़ाई होता है तो आपको उसी स्कूल में मेरिट लिस्ट में नाम दिया जाएगा
  • विशेष परिस्थिति में यदि उसे विद्यालय में दसवीं के बाद इंटर की पढ़ाई नहीं होती होगी तो उनका एडमिशन दूसरे स्कूल में या कॉलेज में हो सकता है जिसके लिए उसे विद्यार्थी को जहां सेव वे 10वीं पास किया है वहां से SLC ( SCHOOL LEAVING CERTIFICATE) लेना बहुत अनिवार्य होगा
  • यदि विद्यार्थी का नाम पहली मेरिट सूची में नहीं आई है तो उसे दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार करना होगा
  • आपको बता दे कि दिनांक 26 अप्रैल 2024 से बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन लिया जाना शुरू हुआ था जिसके अंतिम तारीख 5 जून तक रखा गया है।

यह सभी कुछ उचित दिशा निर्देश थे

आप इससे रिलेटेड और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से हमारे Telegram WhatsApp Facebook से जुड़ सकते है

Telegram से जुड़ने के लिएClick Here
Whatsapp से जुड़ने के लिएClick Here
Facebook से जुड़ने के लिएClick Here
Instagram से जुड़ने के लिएClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटwww.learnsab.com

FAQS

इंटर में Admission कैसे होगा

आपको बता दे कि मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको उस लिस्ट में कॉलेज का नाम दिया गया होगा । आपको जिस कॉलेज का नाम दिया गया है उसी कॉलेज में दिए गए डेट के भीतर सभी कागजात लेकर उस कॉलेज/ हाई स्कूल में जाना होगा ।

OFSS Bihar Board 11th 1st Merit List 2024 School Name कैसे देखें ?

सबसे पहले आप OFSS के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा पहले सभी स्टेप्स ध्यान से समझ ले फिर सभी का ऑफिशियल लिंक आपको नीचे मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके आप आसानी से सब डाउनलोड कर सकते है।

BIHAR BOARD INTER (2024-26) Admission 1st merit list Download Date

Bihar board Inter में Admission के लिए first मेरिट लिस्ट जून के दूसरे सप्ताह तक आने का पर पूरा संभावना है जैसे ही मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा सबसे पहले आपको बता दिया जाएगा

Conclusion

हमने इस पोस्ट के माध्यम से (Bihar Board 11th Admission Merit List 2024) इंटर में मेरिट से लेकर एडिशन तक की सारी प्रक्रिया को समझा है अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी है तो हमे फॉलो लाइक करना ना भूले।

Leave a Comment

Discover more from Learnsab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading